महानदी में नाव पलटने से 8 की मौत, 7 लोगों का शव बरामद, रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायगढ़। रायगढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहाँ छत्तीगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर महानदी में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक 7 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. सभी लोग खरसिया के अँजोरीपाली के रहने वाले हैं. अभी तक एक व्यक्ति की शव बरामद नहीं किया जा सका है. गोताखोरों की टीम सुबह 6 बजे से तलाशी कर रही थी. सुबह 8.30 बजे पहला शव मिला।

Read More : Big Accident : पेड़ से टकरालकर पलट गई स्कूल बस, दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों की मौत, कई घायल…

मृतकों में राधिका राठिया, केसर बाई राठिया, लक्ष्मी राठिया, बालक कुणाल राठिया, नवीन राठिया शामिल हैं. अभी भी एक व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो पाया है. सभी खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंजोरपाली के रहने वाले थे. पुरे मामले को लेकर मंत्री op choudhari ने कहा है. मौके पर अधिकारी कर्मचारी नजर रखे हुए हैं. घटना में 8 लोगों की डूबने की खबर आ रही है. जिसमे से एक व्यक्ति का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.


Spread the love