आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत, चार स्कूली छात्र भी शामिल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

राजनांदगांव। जिले के सोमनी के जोरातराई गांव में आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार स्कूली बच्चे भी शामिल है। जिला शिक्षाधिकारी आदित्य खरे ने स्कूली बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोरातराई गांव में हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं चार युवक भी बिजली की चपेट में आये। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। वहीं 4 ग्रामीण भी बिजली की चपटे में आने से जान गवा दिए। घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी। कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी।

कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। कलेक्टर संजय अग्रवाल, और एसपी व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।

 


Spread the love