9 Kills In School Firing : राजधानी के स्कूल में 14 साल के छात्र ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में आठ बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

Spread the love

बेलग्रेड। 9 Kills In School Firing : राजधानी के स्कूल में फायरिंग करने की घटना सामने आई है। 14 साल के छात्र ने छात्रों और सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग की है। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मरने वालों में 8 बच्चें भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि सातवीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि एक 14 वर्षीय लड़के ने अन्य छात्रों और सुरक्षा गार्डों पर गोलियां चलाने से पहले बुधवार सुबह बेलग्रेड के एक क्लास में अपने टीचर को गोली मार दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना व्लादिस्लाव रिब्निकर प्राइमरी स्कूल की है। यहां एक छात्र के पिता मिलन मिलोसेविच ने कहा कि उनकी बेटी उस क्लास में थी, जहां बंदूक से गोली चलाई गई।

चली अंधाधुंध गोलियां

मिलोसेविच ने बताया- “वह भागने में सफल रही। लड़के ने पहले टीचर को गोली मारी और फिर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।” मिलोसेविच ने कहा, “मैंने सिक्योरिटी गार्ड को टेबल के नीचे पड़ा देखा। मैंने दो लड़कियों को अपनी शर्ट पर खून से लथपथ देखा।”

बयान के मुताबिक, पुलिस को सुबह 8 बजकर 40 मिनट के आसपास व्लादिस्लाव रिबनिकार प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी की सूचना मिली। संदिग्ध किशोर सातवीं कक्षा का छात्र है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बयान में कहा गया है कि संदिग्ध ने अपने पिता की बंदूक से अन्य छात्रों और स्कूल के गार्ड पर कई गोलियां बरसाईं।

सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में स्कूल के गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के संबंध में फिलहाल कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है। स्थानीय मीडिया चैनलों पर प्रसारित फुटेज में स्कूल के बाहर बच्चों को लेकर चिंतित अभिभावकों की भीड़ नजर आई।

घटना सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की है। घटना व्लादिस्लाव रिब्निकर प्राइमरी स्कूल की है। जो की एक जाना माना स्कूल है, यहां कक्षा 8 तक के बच्चे पढ़ते है। इलाके में सनसनी मचने से पुलिस ने सील करने की कार्यवाई की है।

 

 


Spread the love