एक साथ 98 लोगों को मिली उम्र कैद की सजा, इस गंभीर अपराध के पाये गये दोषी, जानें पूरा मामला…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बैंगलोर। कर्नाटक की सत्र अदालत ने सामूहिक रूप से 98 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। देश में ऐसा पहली बार हुआ हैं जब इतने लोगों को एक साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई हो। कोर्ट ने 2014 में हुए जातिगत भेदभाव और हिंसा के एक मामले में यह सजा दी है। इस फैसले में तीन अन्य दोषियों को भी पांच-पांच साल की सजा दी गई है।

बता दे कि घटना लगभग 10 साल पुरानी है, जब गंगावटी तालुक के माराकुंबी गांव में दलितों के साथ अमानवीय अत्याचार किए गए थे। इस मामले की सुनवाई जस्टिस चंद्रशेखर सी द्वारा की गई। कुल 101 लोगों को दोषी ठहराया गया, जिनमें से कुछ आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट नहीं लगाया जा सका, क्योंकि वे स्वयं दलित समुदाय से थे। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में दोषियों को एक साथ सजा दी गई है। सरकारी वकील के अनुसार, इस मामले में कुल 117 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 29 अगस्त 2014 को माराकुंबी गांव में दलितों पर अत्याचार का मामला सामने आया था, जिसमें कई दलित परिवारों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। उनके लिए सलून, दुकानें और रोजमर्रा की जरूरी सुविधाएं बंद कर दी गई थीं। इस भयावह हिंसा के बाद गांव में तीन महीने तक पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहे। राज्य दलित अधिकार समिति ने भी इसके खिलाफ आंदोलन किया। न्याय की इस लंबी प्रक्रिया में 16 आरोपियों की मौत हो चुकी है।


Spread the love