Racer Shreyas Harish Death : 13 साल के भारतीय बाइक रेसर की मौत, चैंपियनशिप के दौरान हुआ हादसा, सदमें में फैंस

Spread the love

Racer Shreyas Harish Death : बाइक रेसिंग लवर्स के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। दरअसल भारत के 13 साल के एक बाइक राइडर की चेन्नई में एक रेस के दौरान मौत हो गई। बेंगलुरू के रहने वाले उभरते हुए रेसर श्रेयस हरीश की बाइक मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें इस युवा रेसर को गंभीर चोट आई। रेसिंग ट्रैक के पास ही मौजूद एंबुलेंस में उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी। 13 साल के श्रेयस मई में स्पेन में आयोजित टू-व्हीलर वर्ल्ड चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय थे।

रेस की शुरुआत में ही हुआ हादसा
रेस की शुरुआत में ही जब सभी रेसर पहले टर्न को पार कर रहे थे तभी एक क्रैश हो गया और उसमें श्रेयस अपनी बाइक से गिर गए। इस हादसे के कारण 13 साल के रेसर के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जो अंत में जानलेवा साबित हुई। हादसे के तुरंत बाद स्टैंडर्स प्रोटोकॉल के तहत रेस को रेड फ्लैग दिखाकर रोक दिया गया और रेस वहीं खत्म हो गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *