नई दिल्ली। Galaxy Samsung F34 5G : दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन F34 5G को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। जिसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं अन्य ब्रांड भी अपने स्मार्टफोन पेश कर रही है। यह स्मार्टफोन एक मिड बजट सेगमेंट फोन है। कंपनी ने इसका बेस वैरिएंट ही 6 जीबी रैम दिया है।
मिलेगा तगड़ा डिस्प्ले और कैमरा
डिस्प्ले- फोन को 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले,120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। फोन में कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। Galaxy F34 5G को 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट के साथ लाया गया है।
Galaxy Samsung F34 5G : इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP + 8MP + 2MP के साथ लाया गया है। फोन में नाइटोग्राफी और 4k रेजोल्यूशन के साथ वीडियो बनाने की सुविधा भी मिल रही है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
Read More : Best Budget 5G Smartphone : आप भी हो गए पुराने फोन से बोर, तो चेक करें बजट वाली 5G स्मार्टफोन की लिस्ट, कई तगड़े फीचर्स से है लेस
सैमसंग के नए फोन Galaxy F34 5G को 6000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। Galaxy F34 5G में 11 5G Bands और स्मार्ट होटस्पॉट की सुविधा मिली है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए फोन को Dolby Atmos फीचर के साथ लाया गया है।
जानें कीमत
Galaxy Samsung F34 5G को कंपनी 18,999 रुपये पर लॉन्च किया है। फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को इस कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं टॉप वेरिएंट की बात करें तो फोन को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, बैंक डिस्काउंट के साथ फोन के बेस वेरिएंट 16,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो एडिशनल 2000 रुपये का बोनस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।