Rape Crime : नौकरी देने के नाम पर छात्रा से रेप, चलती कार में दिया वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही जांच
September 4, 2023 | by livekhabar24x7.com
बुलंदशहर : Rape Crime : महिला सुरक्षा को लेकर देशभर में आज आवाज गूंजने लगी है। पिछले दिनों राजधानी में हुए बहनों के साथ गैंगरेप से सभी निराश है। वहीं अब नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों ने युवती से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात को कार में अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरा मामला जहांगीराबाद कोतवाली इलाके का है। यहां रहने वाली छात्रा का आरोपियों में से एक युवक से पहले से परिचय था। युवक कल नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को अपने साथ ले गया। इस दौरान युवक के साथ उसके तीन और दोस्त मौजूद थे। कार जैसे ही मोहल्ले से कुछ दूर गई युवक और उसके दोस्त पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
Rape Crime : विरोध करने पर पीड़िता से मारपीट करने का आरोप है। वहीं आरोपियों ने इस दौरान वीडियो भी बना लिया और किसी को इस बारे में बताने पर वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़िता को दिनभर दुष्कर्म करने के बाद शाम को बेहोशी की हालत में औरंगाबाद क्षेत्र में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। साथ ही आरोपी पीड़िता का मोबाइल फ़ोन भी अपने साथ ले गए।
Read More : Crime : पत्नी की कर दी हत्या, फिर फंदे पर लटका दी लाश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…
Rape Crime : थाने पहुंचकर पीड़िता की मां ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को बदहवास हालत में एक निजी डॉक्टर के पास पहुंचाया गया। जहां से पीड़िता ने अपने फूफा को कॉल पर पूरे घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता का परिवार पीड़िता को वहां से लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।
मामले में अनूपशहर सीओ अन्विता उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है। जबकि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
RELATED POSTS
View all