रायपुर। CG Weather update : कई दिनों तक गर्मी की मार झेलने के बाद छत्तीसगढ़ वासियों को बीते दों दिनों में थोड़ी राहत मिली है। कल राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडल, रायपुर, कलिंगपटनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती परिसंचरण दक्षिण अंदरूनी ओड़ीसा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इससे आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 6 सितंबर तक बारिश के आंकड़े को मिलीमीटर में देखा जाए तो, प्रदेश में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इतने दिनों में 793.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश, तो कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में कल शुक्रवार से अधिकतम तापमान बढ़ाने की संभावना है।