Live Khabar 24x7

Raipur : खुलेआम शराब की अवैध बिक्री! पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 लीटर से अधिक शराब जब्त…

September 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

Raipur : थाना खमतराई क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करते 47 पौव्वा देशी और मसाला शराब के साथ 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध रूप से सफेद रंग की बोरी में शराब विक्रय कर रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना खमतराई ने कार्रवाई की।

थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए जगह दबिश देकर आरोपी बलदाऊ वर्मा से टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे सफेद रंग बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में 47पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिस पर आरोपी बलदाऊ वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 8.460 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा कीमती 5170/- रुपए एवं बिक्री रकम 350/- रुपए कुल जुमला 5520 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 797/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

RELATED POSTS

View all

view all