CG News : तेंदुएं ने पिता-पुत्र पर किया हमला, शोर गुल सुन पहुंचे पड़ोसी बने सुपरहीरो, लाठी-डंडो से लगे मारने, कुछ दूर पर मिली लाश
September 8, 2023 | by livekhabar24x7.com
गरियाबंद। CG News : जल, जंगल, जानवर ये तीन चीज़ों से की गई छेड़छाड़ एक दिन पलट कर इंसानों की बड़ी परेशानी बन जाते है। रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई। यहां तेंदुआ ने घर में घुसकर पिता और पुत्र पर हमला कर दिया। इस मामलें में दोनों को गंभीर चोट आई है, जिनका उपचार जारी, लेकिन हमला करने वाले तेंदुए की मौत हो गई है। जिसके बाद वन विभाग चौकन्ना है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के चिपरी गांव जो कि जंगलों से घिरा है, आज सुबह 6 बजे तेंदुए ने घर में घुसकर पिता पुत्र पर हमला कर दिया। जान बचाने पिता पुत्र ने तेंदुए को लाठी डंडों से भगाया, शोर गुल सुनकर उनके पड़ोसी भी पहुंच गए,उन्होंने भी तेंदुए को लाठी डंडों से मार कर भगाया और घायलों को एंबुलेंस बुलवाकर गरियाबंद अस्पताल भेजा गया। मगर इसके बाद घर से कुछ ही दूर पर तेंदुए की लाश पड़ी मिली।
अब इस मामले में जहां एक ओर वन विभाग ने घायल पिता पुत्र को ईलाज के लिये दो-दो हजार की आर्थिक सहायता राशि देकर इलाज में मदद की है, तो वहीं तेंदूए की मौत का कारण पता लगाते हुए कौन-कौन ग्रामीण तेंदुए को पीटने में शामिल रहे इसका पता लग रही है।
वन विभाग के आला अधिकारी एस.डी.ओ. मनोज चंद्राकर एवंडी.एफ.ओ.मनीवाशगंन घटनास्थल पहुंच गये हैं और तेंदुए का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं । दरसअल तेन्दुआ वन अधिनियम में शेड्यूल वन का प्राणी होने के चलते घटना की गंभीरता बढ़ जाती है, दरअसल तेंदुआ की घटती संख्या को देखते हुए विभाग भी इस मामले में काफी सक्रिय है।
RELATED POSTS
View all