Live Khabar 24x7

G-20 Summit Updates : पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को लगाया गले, संबोधन में बोले- यह समय सबको साथ मिलकर चलने का है समय

September 9, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। G-20 Summit Updates : भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारत मंडपम में आज जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के तमाम दिग्गजों का स्वागत किया। कार्यक्रम के पहले पीएम मोदी ने भारत मंडपम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कोणार्क चक्र के बारे में राष्ट्रपति बाइडेन को बताया। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक का भी PM मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया।

पीएम मोदी बोले- ये सबको साथ मिलकर चलने का समय

दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है। युद्ध ने ट्रस्ट डेफिसिट को और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी हरा सकते हैं। हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वस और एक भरोसे में बदलें. ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है.सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र हम सब के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है। युद्ध ने इसको और गहरा किया है। जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं।

यह हम सबका साथ चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है। वैश्विव अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, उत्तर और दक्षिण में डिवाइड हो, पूर्व और पश्चिम की दूरी हो, भोजन, ईंधन और उर्वरक का प्रबंधन हो, आतंकवाद साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा या जल सुरक्षा, हमें भावी पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा।

RELATED POSTS

View all

view all