Smuggler Arrested : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 पेटी शराब जब्त…
September 12, 2023 | by livekhabar24x7.com
बलौदाबाजार। Smuggler Arrested : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल जिला सायबर सेल की टीम ने 30 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब से भरी कार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत दो लाख चालीस हजार बताई जा रही है। बता दे कि बीते कुछ महीनों से प्रदेश की पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।
उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर सायबर सेल ने घेराबंदी कर मध्यप्रदेश निर्मित 30 पेटी गोवा शराब से भरी एक काले रंग की कार को पकड़ा. जब्त शराब की कीमत दो लाख चालीस हजार रुपए है.फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में आरोपी पुरषोत्तम ने बताया कि वह रायपुर विधानसभा के पास से शराब लाकर इस क्षेत्र में उतारता था. उसने पलारी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले किसी सूरज नाम और एक अन्य का नाम भी बताया, जिसके पास वह शराब पहुंचाता है. आरोपी ने बताया कि वह दो से तीन बार शराब ला चुका है.
RELATED POSTS
View all