Raipur : राजधानी पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस सिरप की कीमत लगभग 350 रूपए है। लेकिन इसे नशे का जरिया बनकर हजारों रूपए में बेचा जाता हैं। पोलिन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सिरप जब्त किया हैं। जब्त सिरप की कीमत 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत चौरसिया कालोनी रिज मेडिकल गली पास स्थित एक मकान के सामने कुछ व्यक्ति गुलाबी रंग के बोरियों में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है जो कहीं जाने की फिराक में है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम ईरफान खान, अब्दुल फहीम और मोहम्मद रिजवान बताया गया। आरोपियों के पास से कुल 1440 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप (3 बोरी) कोड़िन जप्त किया गया। आरोपी अब्दुल फहीम पूर्व में भी नारकोटिक एक्ट (प्रतिबंधित नशीली सिरप) के मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने आरोपी से 20 ग्राम नशीली पदार्थ (ड्रग्स) जब्त किया हैं। इसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। यह दोनों कार्रवाई टिकरापारा थाना और राजेंद्रनगर थाना की संयुक्त टीम ने की हैं।