Raipur : राजधानी में नशे के खिलाफ एक्शन, बड़ी संख्या में नशीली सिरप और ड्रग्स जब्त, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Raipur : राजधानी पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस सिरप की कीमत लगभग 350 रूपए है। लेकिन इसे नशे का जरिया बनकर हजारों रूपए में बेचा जाता हैं। पोलिन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सिरप जब्त किया हैं। जब्त सिरप की कीमत 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत चौरसिया कालोनी रिज मेडिकल गली पास स्थित एक मकान के सामने कुछ व्यक्ति गुलाबी रंग के बोरियों में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है जो कहीं जाने की फिराक में है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

गिरफ्तार आरोपियों के नाम ईरफान खान, अब्दुल फहीम और मोहम्मद रिजवान बताया गया। आरोपियों के पास से कुल 1440 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप (3 बोरी) कोड़िन जप्त किया गया। आरोपी अब्दुल फहीम पूर्व में भी नारकोटिक एक्ट (प्रतिबंधित नशीली सिरप) के मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने आरोपी से 20 ग्राम नशीली पदार्थ (ड्रग्स) जब्त किया हैं। इसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। यह दोनों कार्रवाई टिकरापारा थाना और राजेंद्रनगर थाना की संयुक्त टीम ने की हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *