Share Market Closed : Nifty ने रचा नया कीर्तिमान, हरा-भरा रहा बाजार, निवेशकों ने चखा फायदा का स्वाद

Spread the love

नई दिल्ली। Share Market Closed : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 245.86 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 67,466.99 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 76.80 अंक या 0.38% फीसदी की तेजी के साथ 20,070.00 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी दिखी। सेक्टोरल इंडेक्स में टेलीकम्युनिकेशन, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों का इडेक्स 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर आईटी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा।

Share Market Closed : निवेशकों को जमकर हुआ फायदा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 सितंबर को बढ़कर 320.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 12 सितंबर को 318.66 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

इन शेयरों में रही तेजी

Share Market Closed : सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से 15 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में सबसे अधिक 2.72% की तेजी रही। इसके टाइटन (Titan), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 1.45% से लेकर 2.33% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

अन्य 15 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा लर्सन एंड टुब्रो (L&T), नेस्ले इंडिया (Nestle India), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और इंफोसिस (Infosys)के शेयरों में 0.53 फीसदी से लेकर 1.08 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *