iPhone 15 Launch : मार्केट में लॉन्च हुआ iPhone15 सीरीज और एप्पल वॉच 9, जानें फीचर्स और कीमत

Spread the love

 

नई दिल्ली। iPhone 15 Launch : आईफोन 15 सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है। एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट 2023 में आईफोन 15 को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसी के साथ एप्पल वॉच 9 को भी पेश कर दिया है। वॉच 9 सीरीज और आईफोन 15 सीरीज में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहा है। आईफोन 15 सीरीज को एप्पल ने मोस्ट अवेटेड फीचर USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया है। आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितबंर से शुरू होगी।

iPhone 15 Pro सीरीज के यूजर्स 3D वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। आईफोन 15 प्रो को खरीदने के लिए 999 डॉलर खर्च करने पड़ेंग जबकि वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट के लिए 1199 डॉलर देने पड़ेंगे। बता दें कि ये कीमत 256GB वेरिएंट की है। आईफोन्स के सभी मॉडल्स की आप 15 सितंबर से प्री बुकिंग कर सकेंगे।

iPhone 15 Launch : मिलेगा तगड़ा कैमरा

इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह कैमरा लो लाइट में बेहतर परफॉर्म करेगा। इसमें एप्पल ने 3X टेलीफोटो लेंस दिया है।. वहीं अगर मैक्स वेरिएंट की बात करें तो इसमें कंपनी ने 5X ऑप्टिकल जूम का फीचर दिया है। इसमें यूजर्स को 12MP का टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट मिलेगा।

आईफोन 15 प्रो में अब यूजर्स को आईफोन की पुरानी सीरीज में आने वाला म्यूट बटन नहीं मिलेगा। आईफोन 15 में यूजर्स को अब एक्शन बटन दिया गया है। iPhone 15 Pro में यूजर्स को A17 बायोनिक चिपसेट मिलेगा।

प्रो और मैक्स की स्क्रीन साइज और फीचर्स में बदलाव

iPhone 15 Launch : आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15 Pro को भी लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगा। इसमें बेजल को भी कम किया गया है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को 6.1-inch और 6.7-inch की स्क्रीन मिलेगी।

एप्पल ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत का खुलासा कर दिया है। iPhone 15 को एप्पल ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है जबकि वहीं iPhone 15 Plus के लिए फैंस को 899 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे। फिलहाल अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन मॉडल्स को भारत में किस प्राइस में लॉन्च किया जाएगा।

लंबे समय से इस बात की चर्चा थी एप्पल इस बार यूएसबी टाइप सी के साथ आईफोन 15 को लॉन्च कर सकता है आखिरकार कंपनी ने इसे सच कर दिया। आईफोन 15 को USB Type C पोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही इस बार यूजर्स को स्टेनलेस स्टील की जगह आईफोन 15 अल्ट्रा में टाइटेनियम फ्रेम दिया है।

  • -iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप के साथ मिलेगा. जो पिछले साळ के प्रो वेरिएंट में दिया गया था।
  • – iPhone 15 में यूजर्स USB-C का इस्तेमाल कर सकेंगे, जो अब तक उपलब्ध नहीं था।
  • – iPhone 15 के लिए कंपनी ने नया फाइनवॉवन केस भी लॉन्च किया है।
  • – iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *