Live Khabar 24x7

CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ट्रक, मौके पर ही चालक की मौत

September 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

बलौदाबाजार। CG Accident : लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। इस हादसे में मौके पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई। इस हादसा इतना भीषण था कि चालक का शव ट्रक के सीट पर बुरी तरीके से फंस गया था। पूरा मामला गिधौरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी अनुसार, ट्रक खरसिया से रायपुर आ रहा था। इस बीच कुम्हारी के पास ट्रक का पहिया पंचर हो गया। जिससे बैलेंस बिगड़ गया और सड़क किनारे खेत में जा घुसा। घटनास्थल पर मौजूद पेड़ से भिड़ंत के बाद ट्रक सीधा सड़क किनारे खेत में चले गया। इस बीच ड्राइवर बसंत यदु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही शव सीट में फंस गया था। जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया है।

लोगों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने वेल्डिंग कटर को बुलवाया। इसके बाद ट्रक के हिस्सों को काटकर चालक के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि बसंत यदु ट्रक के मालिक जवाहर यदु का ही बेटा था। वो ग्राम छिर्रा का रहने वाला था, जो बीती रात ही रायगढ़ जिले के खरसिया से अपने ट्रक में आयरन लोड कर रायपुर के लिए रवाना हुआ था।

RELATED POSTS

View all

view all