कोलंबो। SL vs PAK : एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में आज पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आपस में भिड़ेगी। आज का मैच जीतेगी वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के 2-2 अंक हैं और इस तरह से आज होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी।
श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है। अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हुआ तो जाहिर है दोनों टीमों में नंबर बटेंगे। यानी श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों टीमों के 3-3 अंक हो जाएंगे। ऐसे में फाइनलिस्ट नेट रन रेट से तय होगा। श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है। अगर फाइनल में पाकिस्तान को भारत से भिड़ना है तो उसे हर कीमत पर यह मुकाबला जीतना होगा। हारने की स्थिति में उसका पत्ता साफ है।