रायपुर। CG Weather Report : प्रदेश के राजधानी समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीती रात से राजधानी समेत कई शहरों में बारिश हुई है। जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव भी हुआ। वहीं आज सुबह से ही आसमान पर काले बादलों का साया मंडरा रहा है। इस बीच अगले दो दिनों में भारी बारिश को लेकर कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो की चेतावनी जारी की है।
CG Weather Report : अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी
IMD रायपुर में 15 सितंबर के सुबह 08:30 तक के लिए प्रदेश के रायगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी तथा महासमुंद जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।
वहीं सरगुजा , जशपुर , बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगााँव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है। येलो अलर्ट जारी किया गया है।
CG Weather Report : वहीं मौसम विभाग रायपुर ने 15 सितंबर सुबह 08:30 से 16 सितंबर सुबह 08:30 तक प्रदेश के दुर्ग, बालोद और राजनांदगााँव जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
वहीं कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव तथा कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।