CG Politics : नोटों के बंडल के साथ कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, सफाई देते हुए बोले – गरीब का बेटा विधायक बना, इसलिए बड़े लोग के पेट में दर्द हो रहा है

Spread the love

 

रायपुर। CG Politics : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राजनितिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो चुकी है। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने छत्तीसगढ़ की राजनीती में बवाल मचा दिया है। कांग्रेस विधायक के स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है। भाजपा जहां इस पर तीखे सवाल उठा रही है। एक के बाद एक नेताओं के प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

चंद्रपुर से कांग्रेस पार्टी के विधायक रामकुमार यादव के वीडियो का वायरल होने पर भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट करके तंज कसा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से पूछें कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? वह खुद ही सबूत पेश करने के लिए सामने आना चाहिए।

जिसके बाद इस मामलें पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी?

मेरे ग़रीब की छवि को ख़राब नहीं कर सकते : यादव

जहां भाजपा इस वायरल वीडियो को लेकर हमलावर है। वहीं कांग्रेस विधायक इसे एक षड्यंत्र बता रहे है। कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने इस पूरे मामलें पर कहा कि पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था मैं तो ख़ाली बैठा हूँ, वीडियो डालने वाले बता सकते है उद्देश्य क्या है?

कुल मिलाकर चाह रहे है ऐसा वीडियो मुझसे जोड़ा जाए, मैं ग़रीब का बेटा हूँ गाय भैंस चराने वाला हूँ मेहनत मज़दूरी मैंने की है। ग़रीब का बेटा विधायक बना है तो बड़े लोग है जिन्हें पेट में दर्द हो रहा है। वो सोचते है ग़रीब का बेटा विधायक कैसे बन गया इसलिए षड्यंत्र करते है।

कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी मेरे बारे में वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो वायरल करने वाले बताए किस उद्देश्य से किया गया है। किसी महल के सामने राम कुमार यादव खड़ा हो जाए तो महल मेरा हो जाएगा क्या? विधायक बना हूँ तो जनता के आशीर्वाद से बना हूँ। मेरे ग़रीब की छवि को ख़राब नहीं कर सकते।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *