Live Khabar 24x7

Raipur News : रायपुर के पानी से भरे गड्ढे में डूबे 2 बच्चे, 1 की मौत-दूसरा गंभीर, स्थानीय लोगों में आक्रोश

September 19, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. निर्माणाधीन स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में दो बच्चे डूब गए हैं. पानी में डूबने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, लाखेनगर स्थित निर्माणाधीन स्थल पर खोदे गए गहरे गड्ढे में दो बच्चे डूब गए. वहीं लोगों ने पानी में डूबे बच्चों को फौरन निकाला. बच्चों को आनन फानन में एम्स अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से एक बच्चे को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. दूसरा गंभीर है. घायल बच्चे का इलाज जारी है. गड्ढे में डूबने वाले दोनों बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

Read More : Raipur Crime : घर घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, शादी करने का किया था वादा, आरोपी फरार

इस पूरे घटनाक्रम पर स्थानीयों लोगों ने बताया कि ब्रिज टेलर नामक व्यवसायी द्वारा यहां निर्माणाधीन कार्य करवाया जा रहा है. इस जगह पर भवन/कम्प्लेक्स बनवाया जा रहा है. पिछले 1 माह से निर्माणकार्य चल रहा है. लेकिन कोई भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम नहीं किए गए है. सिर्फ़ एक गेट लगाकर छोड़ दिया गया है.

जिसमे न ताला है, न ही कोई सुरक्षाकर्मी है. पीछे के रास्ते से अक्सर लोग यहां अंदर आते रहते है. किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है. आसपास के बच्चे कुछ दिनों से पानी से भरे गड्ढे के पास खेलने आ रहे थे. क्षेत्री लोगों ने सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की थी लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया गया. वहीं बड़ी लापरवाही के कारण आज दो मासूमों की मौत हो गई.

 

RELATED POSTS

View all

view all