रायपुर। CG News : कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दुर्ग जिले के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंच गई हैं। सम्मेलन में प्रियंका गांधी सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को बड़ी सौगातें दे सकती हैं। साथ ही सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले को 309 करोड़ रुपये के 186 विकास कार्यों की सौगाते देंगे।
बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिलाएं शामिल होंगी। भिलाई नगर में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में सीएम बघेल उच्च स्तरीय पुल, ग्रामीण और शहरी सड़कों, स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं तथा स्कूल-कॉलेज भवनों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक जारी
रायपुर एयरपोर्ट में स्वागत के बाद प्रियंका गांधी नया रायपुर के एक रिजॉर्ट के लिए रवाना हुई, जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष नेता रिसोर्ट में मौजूद है, जहां चुनावी तैयारी को लेकर प्रियंका गांधी समीक्षा कर रही है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित शीर्ष नेता मौजूद है।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ चर्चा में महिला आरक्षण बिल को लेकर बयान दिया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा महिला आरक्षण को 2029 में लाना चाहती है, जबकि पार्टी चाहती है कि 2024 के चुनाव में ही महिला आरक्षण लागू हो। दीपक बैज ने भी महिला आरक्षण को तुरंत लागू किए जाने की मांग की है।