CG Weather Update : अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी
September 22, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। अचानक बारिश नहीं होने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जारी थी। जिससे लोगों को भारी उमस से परेशान उठानी पड़ रही थी। लेकिन पिछले दो दिनों में बारिश ने राहत दिलाई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभवना जताई है। जिसमें बलरामपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, सूरजपुर, सरगुजा शामिल है। बता दें कि 22 सितंबर के दोपहर 12:30 बजे से 23 सितंबर के 08:30 तक के लिए अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी
साथ ही अगले 3 घंटों के लिए भी कई जिलों के लिए हल्की गरज के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। IMD रायपुर में इसके लिए
1 बजे से 4 बजे तक का येलो अलर्ट जारी किया है।
RELATED POSTS
View all