CG Political : आवास विरोधी कांग्रेस को चुनाव से ठीक पहले सताई गरीबों की चिंता
September 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Political : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वार पलटवार जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि आचार संहिता लगने में ज्यादा समय नहीं हैं ऐसे में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता जमकर छत्तीसगढ़ दौरा करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे बिलासपुर में ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ का शुभारंभ किया और आमसभा को संबोधित भी किया।
इसी बीच राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने राहुल राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के विरोध में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए हैं। उन्होंने आज मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया। जो कांग्रेस आवास योजना के घोर विरोधी रही अब चुनाव से ठीक पहले आवास देने के नाम पर ढोंग कर रही हैं। लेकिन नैतिकता के आधार पर उनको इस कार्य्रक्रम में शामिल भी नहीं होना चाहिए था। जब आचार सहिता लगने में मात्र 10 से 15 बचे हैं। तब इस योजना को आरंभ करने का अवचित्य ही ये मुख्यमंत्री जी बताए।
कांग्रेस ने 16 लाख से ज्यादा लोगों को आवास न देकर विश्वासघात किया है। टीएस सिंहदेव ने खुद कहा था कि मुझे दुख है कि 16 लाख लोगों को PM आवास नहीं मिल पाया। इस वजह से उन्होंने पंचायत विभाग से इस्तीफा दिया था। आचार संहिता नजदीक है। ऐसे में मुख्यमंत्री आवास योजना भी भ्रष्टाचाए के भेट चढ़ जायेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जब लोगों ने इसका विरोध किया, भाजपा से जुड़े तब CM ने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की। जब तक किसी योजना का नाम किसी परिवार विषेश के नाम पर होता था तब तक कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन अब जब योजना प्रधानमंत्री के नाम पर चलाए जा रहे है तो मुख्यमंत्री को आपत्ति हो रही है और इस योजना के सारे खर्चे क्रेंद सरकार द्वारा चलाए जाए ऐसी मांग करते हैं। राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान के नाम से नफरत का सामान बेचने आए है। सरकार का घोटाले का पैसा कहां जा रहा है?
RELATED POSTS
View all