भोपाल। Assembly Election : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई बड़ों के नाम शामिल हैं। वहीं तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।
पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। उनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।