बलौदाबाजार। Accident : जिले में आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना कसडोल बस स्टैंड की है।
मिली जानकारी के अनुसार मां-बेटे बाइक में सवार होकर आज सुबह निकले थे इस दौरान कसडोल बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ, गंभीर रूप से घायल बेटे को अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिसट्रक चालक की तलाश कर रही है।