Live Khabar 24x7

IND vs AUS 3rd ODI : भारतीय गेंदबाजों पर जमकर बरसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 31 ओवर में स्कोर 240 के पार

September 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

राजकोट। IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनिंग करने आए मार्श और वार्नर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलाई. इस जोड़ी ने 7 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया था। वहीं टीम ने 13 वें ओवर में 100 का आंकड़ा छु लिया।

वॉर्नर ने 34 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबजी करने आए स्टीव स्मिथ ने भी चौके-छक्के की बारिश लगा दी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32 ओवर की समाप्ति पर 242 रन हैं। मिचेल मार्श शतक से चूक गए। उन्होंने 96 रनों की पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ को भी सिराज ने पवेलियन भेज दिया। स्मिथ ने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक लगाया। साथ ही उन्होंने वनडे में पांच हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all