रायपुर। Free Health Camp : विश्व हृदय दिवस (World Health Day) के अवसर पर ग्रास रुट सोसायटी द्वारा संचालित प्रशामक देख-रेख गृह सुंदर नगर रायपुर में एम्स के डॉक्टरों एवं ग्रास रुट सोसायटी द्वारा 27 सितंबर 2023 दिन बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफल रहा जिसमे लगभग 100 लोगो का स्वास्थ्य जाँच किया गया।
एम्स के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन कुमार कश्यप (एचओडी सीटीवीएस), डॉ. प्रणय (सहायक प्रोफेसर सीटीवीएस), डॉ. डॉली अग्रवाल (सीनियर रेसिडेंट जनरल मेडिसिन) एवं डॉ. सौरभ (कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन) एवं सभी स्टाफ का बहुत अच्छा सहियोग रहा।
ईसीजी सुविधा उपलब्ध था और टीम ने सीपीआर प्रदर्शन कर आवश्यक जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में ग्रास रुट सोसायटी की सचिव ममता शर्मा, कोषाध्यक्ष अभ्यांश शर्मा, संस्था के सदस्य एवं प्रशामक देख – रेख गृह के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।