Student Died : 8 वीं की छात्र को क्लास रूम में आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, परिवार में पसरा मातम
September 29, 2023 | by livekhabar24x7.com
गोडादरा। Student Died : गुजरात के सूरत में 8वीं की छात्रा की मौत हो गई है। क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा का नाम रिद्धि है। घटना के बाद स्कूल में सन्नाटा पसर गया है। छात्रा की मौत से स्कूल के टीचर सहित छात्र सदमे में हैं।
घटना गीतांजलि स्कूल का बताया जा रहा है। यह स्कूल सूरत के गोडादरा इलाके में है। इसी स्कूल में साई बाबा सोसायटी में रहने वाले साड़ी व्यापारी मुकेश भाई मेवाड़ा की बेटी रिद्धि पढ़ाई करने आती थी। वह कक्षा 8वीं की छात्रा थी। बताया जा रहा कि क्लास में सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, तभी छात्रा बेहोश हो गई।
जानकारी के अनुसार, रिद्धि जब क्लास में बैठी थी, तो उसे कोई परेशानी नहीं थी। उसने इसके बारे में कोई शिकायत भी नहीं की। लेकिन अचानक ही रिद्धि क्लासरूम में बेहोश हो गई। रिद्धि के बेहोश होते ही क्लास में पढ़ रहे बच्चे चिल्लाने लगे। बाकी टीचर भी क्लासरूम में भागे-भागे आए। शुरुआत में तो शिक्षकों ने कोशिश की कि उसे होश आ जाए, लेकिन जब वह होश में नहीं आई तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
RELATED POSTS
View all