रायगढ़। CG Accident : पीएम मोदी की सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिस जवानों की बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार 3 युवकों में 2 की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना रायगढ़ जिला के पतरापाली गांव की है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे है।
सड़क दुर्घटना का ये मामला रायगढ़ जिला के खरसिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 30 सितंबर को बिलासपुर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए प्रदेश भर से पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी है। रायगढ़ जिला से भी पीएम ड्यूटी के लिए बल की मांग की गई थी। जिसके लिए पुलिस जवान बीएस में सवार होकर जा रहे थे। यह यह दुर्घटना घटित हुई।
इस हादसे में बाइक सवार बालोद निवासी बैजनाथ कंवर,जांजगीर चांपा निवासी टीकाराम कुर्मी और रवि कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे में बस और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। तीनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बैजनाथ को मृत घोषित कर दिया। रवि को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।