रायपुर। CG Protest : भूपेश बघेल मुर्दाबाद-मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद-मुर्दाबाद, बच्चियों को न्याय देना होगा-देना होगा, पुलिस प्रशासन होश में आओ-होश में आओ, महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे-नहीं सहेंगे, आरोपी पर कार्रवाई करना होगा-करना होगा, यह नारे आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हुए 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म मामले पर लगाए है।
राजधानी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामलें नहीं थम रहे है। रक्षाबंधन के साथ मल्टी लेवल और गुरुवार को हुए धरसींवा की घटना ने सभी झकझोर कर रख दिया है। BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस और सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए चक्काजाम किया। जिसमें ग्रामीण भी शामिल हुए।
बीजेपी महिला मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गला है। इस दौरान धरने पर बैठे लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी देखने को मिली। बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया है और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रही हैं। साथ ही थाना प्रभारियों को हटाए जानें की मांग भी उठी।
मिली जानकारी के मुताबिक, धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोगी गांव में रहने वाला नाबालिग लड़का अपने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को बहला-फुसलकर अपने साथ ले गया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और वो रोने लगी, तो आरोपी वहां से भाग गया।
बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती माता-पिता को सुनाई, जिसके बाद माता-पिता ने धरसींवा थाने में मामला दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वहीं, पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत थी।