Earthquake : देश के 4 राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
October 2, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Earthquake : असम और उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, कूचबिहार समेत 4 राज्यों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय और असम में झटके महसूस किए गए है। यह झटके शाम के वक्त में महसूस किए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी सोमवार शाम को धरती हिली। मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मेघालय में शाम 6.15 बजे भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई।
इनके अलावा नार्थ बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के तेज खटके महसूस किये गए हैं। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है। सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने पर शाम के वक्त लोग घर पर ही थे। भूकंप की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
सोमवार शाम करीब 6:16 बजे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिलेभर में पहले हल्का फिर जोर का झटका महसूस किया गया। कूचबिहार के दिनहाटा, माथाभांगा, तूफानगंज, शीतलखुची में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से उत्तर बंगाल के कई जिले हिल गए। मालदा में भी थोड़ी देर तक धरती हिली। उधर, दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा नॉर्थ बंगाल का हिस्सा भूकंप के झटकों की चपेट में आय़ा है।
RELATED POSTS
View all