नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आज मीडिया आउटलेट न्यूज़क्लिक के पत्रकारों और कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की है। पुलिस ने 30 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी है।इन पर आरोप है कि इस संगठन को चीन से फंडिंग मिलती है। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिन्हें स्पेशल सेल लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल ने पोर्टल के पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। संभावनाएं हैं कि मंगलवार दोपहर तक पुलिस प्रेस ब्रीफिंग कर सकती है।