Fire : सूरत के शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 8 दमकल की गाड़ियां, देखें वीडियो

Spread the love

 

सूरत। Fire : गुजरात के सूरत में मंगलवार को मशहूर बॉम्बे मार्केट में आग लग गई। साड़ी शोरूम में आग लगने से आसपास की दूकान भी चपेट में आ गई है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। अबतक किसी भी रपकर की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की वजह सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, तड़के सुबह सूरत के बॉम्बे मार्केट में एक साड़ी शोरूम में आग लग गई। जिसके बाद सूरत नगर निगम के फायर बिग्रेड के अधिकारी कृष्णा मोड तक सूचना पहुंची। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

व्यापारी नरेंद्र दवे ने बताया कि इस पुराने बॉम्बे मार्केट में बड़ी संख्या में साड़ी की दुकानें हैं। समय पर फायर ब्रिगेड की कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। थोड़ी और देर होती तो पूरा मार्केट आग की चपेट में आ जाता। हमारी मार्केटिंग टीम ने भी बहुत अच्छे से आग बुझाने की कोशिश की. जिससे आग पर जल्द काबू पा लिया गया। शोरूम में आग लगने के बाद दूर से ही आग की ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं।

लाखों का हुआ नुकसान

एक अन्य व्यापारी ने बताया कि उगत इलाके में श्रीजी नगरी के पास एक बड़ा स्क्रैप गोदाम है। आग संभवत: इसी गोदाम में लगी थी। इसके बाद साड़ी का शोरूम भी इसकी चपेट में आ गया। आग दूसरी दुकानों तक भी पहुंची, लेकिन फायर ने उस पर काबू पा लिया, जिससे नुकसान टल गया। हालांकि, जिस शोरूम में आग लगी, वहां लाखों का नुकसान हुआ है। नुकसान का सही अंदाजा बाद में ही चल पाएगा।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *