नई दिल्ली। Good News : केंद्र सरकार ने आम आदमी के हित में बड़ा फैसला लिया हैं। सरकार ने उज्जवला योजना पर सब्सिडी की राशि 200 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है। 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के आमलोगों को वर्तमान में 903 रुपये देने होते हैं। जबकि, योजना के तहत लाभार्थियों को 703 रुपये देना होता था। केंद्र सरकार ने सब्सिडी बढ़ाने के बाद लाभार्थियों को 603 रुपये देना होगा।
बता दे कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 30 अगस्त को आमलोगों और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी और उज्जवला योजना के ग्राहकों को अतिरिक्त 200 रुपये सब्सिडी देने की घोषणा की थी। पहले से उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को 200 रुपये सिलेंडर पर सब्सिडी दिया जा रहा था।