ED-IT Raid : ईडी और आईटी की टीम ने 4 राज्यों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई नेता-मंत्रियों के ठिकानों पर दी दबिश…

Spread the love

नई दिल्ली। ED-IT Raid : ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने आज 4 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल, आईटी ने चेन्नई, तेलंगाना और ईडी ने कर्नाटक में छापेमारी की है।

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है। बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं।

तमिलनाडु में IT के छापे
तमिलनाडु में DMK सांसद एस जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग तलाशी ले रहा है. विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई. IT की ओर से एकॉर्ड डिस्टिलर्स एंड ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की गई है.

तेलंगाना में BRS विधायक गोपीनाथ पर IT के छापे
तेलंगाना में IT ने बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है. आईटी अधिकारियों की कई टीमें कुकटपल्ली में उनके आवास और कार्यालयों समेत हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही हैं.

कर्नाटक में भी छापे
ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है. वह अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. शिवमोगा में उनके 3 आवास पर छापेमारी चल रही है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *