नई दिल्ली। Delhi excise policy case : दिल्ली शराब निति मामलें में आप नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सजाय सिंह को 5 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर भेज दिया है। अब आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे।
ईडी ने अदालत से संजय सिंह की 10 दिन की हिरासत की मांग की थी, जिसका संजय सिंह के वकील ने विरोध जताया है। इस पर संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कहा कि उन्हें किस बेसिस पर गिरफ्तार किया गया है, यह बताया जाए। इस पर ईडी के वकील ने बताया कि दो ट्रांजेक्शन किए गए हैं, जोकि अलग अलग हैं और यह कुल लेनदेन 2 करोड़ रुपये का है। ED ने कहा कि संजय सिंह की डिजिटल साक्ष्यों और कुछ लोगों से आमने सामने बैठा कर पूछताछ करनी है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
इस दौरान जांच एजेंसी की टीम दिल्ली शराब घोटाले में उनसे पूछताछ करेगी। बता दें कि ईडी ने बुधवार को अचानक संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की और फिर उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें हिरासत में ले लिया और आज कोर्ट में पेश किया।