रायपुर। CG Cabinet Meeting : आचार संहिता से पहले भूपेश कैबिनेट की आज बड़ी बैठक होने जा रही है। चुनाव के लिहाज से आज की मंत्रिपरिषद की बैठक को अहम माना जा रहा है। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे है। आज की बैठक मुख्यमंत्री निवास में शाम 6 बजे होने जा रही है।
कर्मचारियों व सहायक शिक्षकों की मांगें भी कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। अगर प्रस्ताव पर हरी झंडी लगी तो उसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। वहीं कई अन्य मुद्दों पर आज की कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
पिछली कैबिनेट में बड़े फैसला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गएखरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का के उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग की नीति का निर्धारण किया गया। जिसके तहत भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के अनुसार धान एवं मक्का का उपार्जन किया जाएगा।