बिलासपुर। CG Liquor Scam : कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मामलें के आरोपियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने आज अनवर ढेबर समेत 4 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अभी अनवर अंतरिम जमानत है। जानकारी के अनुसार ढेबर के साथ ही त्रिलोक सिंह ढिल्लन, नितेश पुरोहित और आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे अरुणपति त्रिपाठी ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दखिल की थी।
प्रवर्तन निदेशालय मामलें की जांच कर रही है। शराब के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अनवर ढेबर की गिरफ्तारी के बाद रिमांड के लिए अपने आवेदन में कई खुलासे किए हैं। राजधानी के ग्रैंड इम्पीरिया होटल से ढेबर को शुगिरफ्तार किया गया। होटल के कमरे में दो डोंगल, दो आईफोन और एक सामान्य फोन बरामद हुआ है। इसके सिम बेनामी हैं।
ED की ओर से कहा गया कि अनवर ने अपने साथ जुड़े लोगों को परसेंटेज के मुताबिक पैसे बांटे और बाकी की बड़ी रकम अपने पॉलिटिकल मास्टर्स (राजनीतिक संरक्षकों) को दी है। इसके बाद इस केस में आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित, अरविंद सिंह को भी पकड़ गया था। इस केस में फिलहाल अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड्स पर जमानत पर छोड़ा गया है।