अंबिकापुर। Big Breaking : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर GST की टीम सक्रीय हो गई गई हैं। दरअसल कारोबारी मुकेश अग्रवाल के यहां GST टीम ने रेड मारी हैं। कारोबारी मुकेश के पटाका दुकान, प्लास्टिक दुकान सहित संभाग के सबसे बड़े लग्जरी होटल पर्पल ऑर्चिड में GST की टीम ने दबिश दी हैं। GST की टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही .