राजनांदगांव। Ganja Smuggling : गांजे की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग की ओर से आ रही ब्रेजा कार को घेराबंदी कर रोका गया। कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी करना शुरू किया तब पिछले वाली सीट में एक बैग में से 21.090 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा मिला। गाड़ी की डिक्की खुलवाकर चेक करने पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 23.380 कि.ग्रा. और गांजा मिल गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दुर्ग की ओर से एक कार कमांक सी.जी. 4 एन.एम,-0201 भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रही है। जिसपर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए जी.ई. रोड़ राम दरबार के सामने राजनांदगॉव पहुंचकर रोड़ के दोनों तरफ नाकाबंदी किया।
Read More : Gold Smuggling : ट्रक में मिले तीन करोड़ से अधिक रुपये के सोने के बिस्किट, BSF ने की कार्रवाई
कार में से पुलिस को 44.470 कि.ग्रा. गांजा किमती 3,52,000 लाख को बरामद कर लिया गया। साथ ही उपयोग में लिए जाने वाली ब्रेजा कार क्रमांक सी0जी0 04एन0एम0- 0201 किमती 700000 रूपये जुमला किमती 1052000 रूपये जप्त कर लिया गया है।
आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 789/2023 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर दोनों आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगॉव में दाखिल किया गया।