लखनऊ। AUS vs SA : दक्षिण आफ्रिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केहेल जा रहे वर्ल्ड कप के 10 वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण आफ्रिका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का लक्ष्य रखा है। ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए।
Read More : ENG vs AUS : हद करते हो बेन स्टोक्स, टेस्ट मैच के पहले दिन ही कर दी पारी घोषित, कंगारुओं के भी उड़े होश
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत शानदार रही थी। कप्तान तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई थी। बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।