Live Khabar 24x7

CG Accident : अनियंत्रित होकर पलटी चावल से भरी ट्रक, हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत, मौके से चालक-परिचालक फरार

October 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

जगलदपुर। CG Accident : चावल की बोरी से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया है। इस सड़क दुर्घटना मे दो युवकों की मौत हो गई है। मौके से चालक और परिचालक फरार हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी मुताबिक, दो युवक बाइक में बैठकर आनंद ढाबा के पास चर्चा कर रहे थे। इस बीच आड़ावाल से तेज रफ़्तार में आ रही चावल से भरी ट्रक उनके ऊपर जा पलट गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया और दोनों की दबने से मौत हो गई है। घटना के तत्काल बाद ही आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस टीम व नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि दो घटने जूझने के बाद SDRF की टीम ने चावल को हटाकर ट्रक के निचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकला। मौके से चालक और परिचालक फरार हो गया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्ट्मार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मृतकों के परिजनों की जानकारी लेने में जुट गई थी।

RELATED POSTS

View all

view all