Operation Ajay : 235 भारतीय नागरिकों को लेकर इज़रायल से दिल्ली पहुंची दूसरी फ्लाइट, कई लोग अभी भी फंसे…

Spread the love

नई दिल्ली। Operation Ajay : इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच युद्ध के बीच देश के कई नागरिक वहां फंसे हुए हैं, जिन्हे वापस लाने भारत सरकार ऑपरेशन अजय चला रही हैं। इसके तहत वहां फंसे हुए भारतीयों के एक और बैच को शनिवार को भारत वापस लाया गया। दो बच्चों सहित 235 भारतीय नागरिकों के दूसरे बैच के साथ विशेष चार्टर्ड उड़ान ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार रात 11.02 बजे बेन गुरियन हवाई अड्डे से उड़ान भरी। लौटने वाले नागरिकों की अगवानी के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधि दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

Read More : Operation Ajay : ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से दिल्ली आए 212 भारतीय, लोगों ने बताई आपबीती

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने उनसे बातचीत की। भारतीयों की निकासी शनिवार को भी जारी रहने की उम्मीद है। भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों की अगली खेप ईमेल कर दी है। अन्य रजिस्टर्ड लोगों को संदेश बाद की उड़ानों के लिए भेजा जाएगा।

इज़रायल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक

इज़रायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं, जिनमें देखभाल करने वाले, छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी शामिल हैं। भारत ने सात अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *