रायपुर। CG News : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोरो से तैयारियां चल रही हैं। वहीं राजनैतिक दल, प्रत्याशी या उनसे संबंधित धन राशि के लेन देन पर निर्वाचन आयोग द्वारा नजर रखी जाएगी। प्रत्याशी या उनके एजेेंट या पार्टी वर्कर के वाहन में चेकिंग के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक की धन राशि प्राप्त होने पर उसे जब्त किया जाएगा। इसी प्रकार चेकिंग के दौरान प्रत्याशी, उनके एजेन्ट या पार्टी वर्कर के वाहन में 10 हजार रुपए से अधिक की चुनाव प्रचार समाग्री, पोस्टर, दवाईयां, शराब, हथियार या किसी अन्य प्रकार के उपहार मिलने पर उन्हें भी जब्त कर लिया जाएगा।इसके साथ ही चुनावी लेन-देन पर रहेगी नजर, असामान्य और संदेहास्पद बैंक ट्रांजेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जाएगी।
Read More : CG News : धमतरी में कांग्रेस का संकल्प शिविर आज, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे सीएम बघेल
बता दे कि छत्तीसगढ़ सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। 9 अक्टूबर के दिन चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फेंस कर तारीख की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग गई है। प्रदेश में 7 नवबंर को पहले चरण का चुनाव होगा। वहीं, दूसरा चरण 17 नवंबर 2023 को होगा। आचार संहिता लगने के साथ ही मतदान करने साथ ही चुनाव परिणाम की जारी करने की तारीखों का ऐलान हो गया था।