CG News : बलौदा बाजार जिले में पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर हथबंद और सिमगा पुलिस की संयुक्त टीम ने सिमगा के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अनिल पांडे के घर पर छपामार कार्रवाई करते हुए 24 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है।
पुलिस घटना मौके से 10 लाख 87 हजार रुपए बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 26 मोबाइल, दो कार और एक बाइक जब्त की है। पुलिस ने पूरी कार्यवाही में भाजपा नेता अनिल पांडे के बेटे अनिकेत पांडे, युवा कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह भाटिया समेत बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, भिलाई के भाजपा व कांग्रेस के नेता और व्यापारियों को गिरफ्तार किया है।
Read More : CG News : प्रत्याशी की गाड़ी में 50 हजार से ज्याद मिले तो जब्त होगी रकम, बैंक ट्रांजेक्शन की भी होगी मॉनिटरिंग
बीजेपी नेता के यहां जुआरी पकड़े जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा है। बीजेपी पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता जुए खिलवाने में संलिप्त हैं. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगाती। GST वसूल कर अनगिनत एप के माध्यम से देश में युवाओं को सट्टे में धकेला जा रहा है। लत लगाई जा रही है। CM ने यह बात X (ट्विटर) पर कही हैं।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता जुए खिलवाने में संलिप्त हैं.
इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगाती.
GST वसूल कर अनगिनत App के माध्यम से देश में युवाओं को सट्टे में धकेला जा रहा है. लत लगाई जा रही है.https://t.co/YlaMUntuLx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 14, 2023