Live Khabar 24x7

CG Congress 2nd List : इस दिन आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, PCC चीफ दीपक बैज ने दिया बड़ा बयान

October 15, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Congress 2nd List : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की घोषणा 8 या 20 अक्टूबर को होगी। जिसके लिए 17 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसके बाद लिस्ट जारी करना हाईकमान के हांथ में है। ये बातें पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पहली लिस्ट जारी होने के बाद कही है।

सांसद दीपक बैज ने पहली सूची में पहले चरण के साथ दूसरे चरण के लिए ऐलान हुए प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कहा – पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे। पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।

मंत्रियों को फिर से देने और 8 विधायकों की सीट काटे जाने को लेकर बैज ने कहा कि यह फैसला हाईकमान और CEC ने लिया है। और जो निर्णय लिया गया है, वह हम सबको स्वीकार है। नवागढ़ सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है। हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है, और कहीं नुकसान नहीं होगा। वहीं जगदलपुर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए मंथन जारी है।

दीपक बैज ने कहा कि हाईकमान का निर्णय सर्वोपरी है। मैने पहले ही चित्रकोट की जनता से पहले ही कहा चुका हूं कि चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं मिले. यहां से जिस कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट मिले, उसे ऐतिहासिक मतों से जिताना है। आगे कहा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरे पर बस्तर के पूरे 12 सीटों के अलावा बाकी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है।इसलिए नामांकन भरने के बाद मैं चित्रकोट विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा। हमारे कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़कर, जीताकर देगी।

RELATED POSTS

View all

view all