Raipur News : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में किया हंगामा, गरबे में फिल्मी गाने बजाने को लेकर जताया आक्रोश
October 20, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur News : राजधानी का माहौल गुरुवार रात गर्म हो गया। गरबा आयोजन में फिल्मी गाने बजाने को लेकर बजरंग दल ने विरोध जताया है। उन्होंने गुढ़ियारी के मारुती मंगलम भवन में आयोजित गरबे को बंद करवा दिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। साथ ही रात 10 बजे तक गरबा बंद करने की हिदायत दी। इसके अलावा सबका आधार कार्ड देखकर ही गरबा में इंट्री देने के लिए कहा।
घटना रात 10 बजे के बाद हुई जब लोग लगातार गरबा करने के लिए मारुती मंगलम पहुंच रहे थे। कुछ देर बाद 25 से अधिक की संख्या में लाठी-डंडे के बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद फिल्मी गीतों को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया। भवन के द्वार को बंद कर दिया जिससे कार्यकर्ता शान्ति भंग ना कर सके।
बाहर निकल कर बजरंग दल कार्यकर्ता मोड़ के पास इक्कठा होकर जय श्री राम के नारे लगाते है। मामला कुछ देर में शांत हो जाता है। घटना की जानकारी गुढियारी थाना की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बाहर किया।
गरबा स्थल में बजरंग दल ने जमकर किया हंगामा
इसपर आयोजन समिति ने आपत्ति जताई और पुलिस को खबर कर दी। मौके पर पहुंचे गुढियारी थाने की पुलिस को काफी देर तक बजरंग दल कार्यकर्ताओं से बात करते रहे और उन्हें वहां से जाने के लिए कहते रहे। हालांकि काफी देर कहासुनी के बाद पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गरबा स्थल से बाहर लेकर गई। उसके बाद फिर से गरबा शुरू किया गया।
RELATED POSTS
View all