BJP को लगेगा एक और झटका! 6 मई को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे 3 बार के विधायक रहे ये पूर्व मंत्री

Spread the love

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और बड़ा झटका लग सकता है। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि 6 मई को मध्यप्रदेश के भोपाल में दीपक जोशी कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।

जानकारी के अनुसार 6 मई को वे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और पीसीसी में कांग्रेस का दामन थामेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। आज दीपक जोशी ने कांग्रेस नेता मुकेश नायक के साथ मुलाकात की। दीपक जोशी का कहना है कि पिता की विरासत के लिए कुछ भी कर सकता हूँ। दीपक जोशी तीन बार विधायक रहे हैं।

बता दें कि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के कई विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था। जिससे कमलनाथ सरकार गिर गई थी। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में हाटपिपल्या से विधायक मनोज चौधरी भी थे। इसके बाद हुए उपचुनाव में मनोज चौधरी फिर दीपक जोशी को हराकर विधायक बन गए। कहा जा रहा है कि तब से दीपक जोशी उपेक्षित महसूस कर रहे थे।


Spread the love