रायपुर। CG Political : कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं के लिए पार्टी अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। एक ओर विधायक से लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पार्टी ने डेमैज कंट्रोल के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। पार्टी की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए निलंबन की कार्यवाही कर रही है।
विधायक अनूप नाग को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया हैं। निष्कासन आदेश में पार्टी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में 79 अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण, विधायक अनूप नाग के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।