रायपुर। CG Political : राजनीती से बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामांकन भर दिया है। कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर दुर्ग के पाटन में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं सीएम भूपेश के इस नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई।
भूपेश बघेल की टक्कर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल से हैं. पाटन सीट पर 17 नंवबर को दूसरे चरण में चुनाव है। 3 दिसंबर को मतगणना होगी.छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है।
इसी के तहत आज दुर्ग जिले की पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई नगर, अहिवारा के कांग्रेस, भाजपा और दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे हैं। पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भी आज नामांकन कर रहे हैं. पाटन सीट पर भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर है।